वैदिक ज्योतिष(vedic astrology) के अनुसार ग्रह समय- समय पर अपनी उच्च अवस्था में गोचर करते हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम मानव जीवन और राशियों(rasiyon) पर देखने को मिलता है। शनि देव(Shani dev) ने राशि परिवर्तन कर लिया है और गुरु अपनी स्वराशि मीन में गोचर कर रहे हैं। साथ ही इन राजयोगों से एक बेहत महत्वपूर्ण ‘नियति पलट राजयोग’ का निर्माण हो रहा है। इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा।