शनि किसी भी राशि में ढाई साल तक विराजमान रहते हैं…. शनि पूरे 141 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे और 23 अक्टूबर को मार्गी करेंगे… वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि वक्री होने जा रहे हैं…. यानि शनि अब उल्टी चाल चलेंगे…. शनि जब उल्टी चाल चलते हैं तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों पर पड़ता है… आइए विस्तार से जानते हैं-