Surya and Shani made Samsaptak Yog : जुलाई महीने में शनि और सूर्य दोनों अहम ग्रहों ने अपनी स्थिति बदली है. महज 5 दिनों के अंदर शनि गोचर और सूर्य गोचर हुआ है. ज्योतिष में इन दोनों ग्रहों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इन ग्रहों की स्थिति में छोटा सा बदलाव भी बड़ा असर डालता है. शनि राशि बदलकर मकर में प्रवेश कर चुके हैं और सूर्य भी अब कर्क राशि में हैं. यह स्थिति समसप्तक योग बना रही है. दरअसल, अब दोनों ग्रह एक-दूसरे के सातवें भाव में विराजमान हैं. इसे बना समसप्तक 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.