आचार्य चाणक्य (acharya chanakya )कई मामलों में दर्शन और कूटनीति का सही इस्तेमाल करना जानते थे। महान बुद्धिजीवियों में गिने जाने वाले चाणक्य(chanakya) ने नीतिशास्त्र में कहा है कि घर में दरिद्रता आने से पहले ही संकेत मिल जाते हैं। इन संकेतों से पता चल सकता है कि आने वाले समय में घर की आर्थिक स्थिति(financial status) कैसी हो सकती है।