दैत्यों के गुरु शुक्र देव का राशि(rashi) परिवर्तन ज्योतिष में बेहद अहम स्थान रखता है। क्योंकि शुक्र ग्रह को ज्योतिष में धन, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का दाता कहा जाता है। मतलब शुक्र ग्रह जब भी गोचर करते हैं, तो सेक्टरों(sectors) पर विशेषकर प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 12 मार्च को मेष राशि(mesh rashi) मे गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों(rashiyon)के जातकों पर देखने को मिलेगा।