ज्योतिष शास्त्र(astrology) अनुसार ग्रह समय- समय पर उदित और अस्त होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शनिदेव 30 जनवरी(30 January) से ही अस्त अवस्था में हैं और 5 मार्च को उदित होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों (rashiyon)पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियांं ऐसी हैं, जिनको सावधान रहने की जरूरत है।