5 मार्च(march) को शनि अपनी ही राशि कुंभ(kumbh) में अस्त हो रहे हैं। शनि देव 30 जनवरी से इसी राशि में कमजोर अवस्था में हैं। शनि का उदित होना कुछ राशियों के लिए शुभ संयोग लेकर आएगा, लेकिन शनि के साथ सूर्य और बुध भी कुंभ राशि में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशियों(rashiyon) पर शनि का अशुभ प्रभाव पड़ेगा।