‘पावरफुल त्रिग्रही योग’ बनने से तीन राशियों पर बरसेगी गुरु और सूर्य देव की कृपा।

वैदिक ज्योतिष(astrology) अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके युति बनाते हैं। यह युति किसी के लिए सकारात्मक रहती है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि गुरु की राशि मीन में बुध, गुरु और सूर्य देव की युति बनने जा रही है। जिससे त्रिग्रही योग(trigrahi yog) बनेगा। साथ ही इस योग से 3 राशि(3 rashi) के जातकों को आकस्मिक धन लाभ और मान- सम्मान की प्राप्ति

हो सकती है।

और पढ़ें