ज्योतिष शास्त्र(astrology) अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके कमजोर या पॉवरफुल(powerful) होते हैं। जिसका प्रभाव कुछ राशियों(rashiyon0 पर नकारात्मक तो कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शनि देव(shani dev) 18 मार्च को अपनी स्वराशि में पॉवरफुल(powerful)होकर भ्रमण करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा।