Rahu Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र(astrology) मुताबिक हर मनुष्य के ऊपर नवग्रहों की महादशा(mahadasha) और अंतर्दशा एक निश्चित समय पर चलती हैं। इन दशाओं में व्यक्ति को शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल की प्राप्ति होती है। मतलब ग्रह शुभ स्थित है तो फल सकारात्मक मिलेगा। लेकिन अगर ग्रह नकारात्मक स्थित है तो अशुभ फल की प्राप्ति होगी। यहां हम बात करने जा रहे हैं मायावी ग्रह राहु(rahu) के बारे में, जिनकी महादशा व्यक्ति के ऊपर 18 वर्षों तक चलती है।