hindu nav varsh 2023: ज्योतिष शास्त्र(astrology) मुताबिक इस साल हिंदू नववर्ष(hindu nav varsh) का आरंभ 22 मार्च से हो रहा है। साथ ही चैत्र नवरात्र(chaitra navratra 2023) की शुरुआत भी 22 मार्च से हो रही है। आपको बता दें कि नए साल में प्रमुख ग्रहों की चाल बड़े ही शुभ संकेत दे रही है, क्योंकि इस दिन 5 बड़े राजयोग बन रहे हैं। वहीं कर्मफल दाता शनि 30 साल बाद कुंभ राशि में, तो देवताओं के गुरु 12 साल स्वराशि मीन राशि(meen rashi) में रहेंगे। जिससे यह नववर्ष 4 राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है।