1 जनवरी 2023 की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखी जाएं, तो आपके पंचम भाव में केतु विराजमान रहेंगे। वहीं सप्तम भाव में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयो बनेगा। साथ ही अष्टम भाव में शनि और शुक्र की युति रहेगी। वहीं दशम भाव में गुरु ग्रह स्थित रहेंगे। वहीं 11वें भाव में चंद्र और राहु हैं। वहीं 17 जनवरी को शनि गोचर करके नवम भाव में
… और पढ़ें