Abdul Sattar: पुरानी दिल्ली के गली पहाड़ी इमली में छिपा है किताबों का खज़ाना!| Old Delhi Documentary

सत्तर साहब के इस छोटे से कमरे में दिल्ली के बारे में किसी को भी एक नयी बात मिल जाती, उर्दू के शौक़ीन, शहर के मुलाज़िम, इस शहर के बारे में दिलचस्पी रखने वाले उनसे किसी मोड़ पर ज़रूर टकराए होंगे. जो लोग सत्तार साहब (Abdul Sattar) को जानते थे, वे उन्हें किताबों का प्रेमी कहते थे, जो उस शहर के बारे में किताबें इकट्ठा करते थे, दिल्ली (Delhi) में

पले-बढ़े और दिल्ली के लिए उनका प्यार, ग़ालिब के किस्सों (Ghalib stories) में और शहर के इतिहास (history of Old Delhi) को अपनी कहानियों से ज़िंदा कर इनके लाइब्रेरी के बारे में मशहूर इतिहासकार और सफ़दर हाश्मी (Safdar Hashmi) के भाई सोहेल हाश्मी (Historian Sohail Hashmi) की बातों से उन्हें समझा जा सकता है. देखिये ये स्पेशल डाक्यूमेंट्री.

और पढ़ें