कान्हा की नगरी Mathura में 40 दिनों तक होली के अलग अलग रंग दिखाई देते है. ब्रज में बसंत पंचमी से होने वाले होली उत्सव की धूम Mathura के विश्व प्रसिद्ध Dwarkadhish मंदिर में ढप होली के रूप में दिखाई दे रही है. मंदिर प्रांगण बड़े ढप को रख कर उसका पूजन किया जाता है. इस दौरान भक्त भी भगवान के साथ होली खेलते और जमकर नाचते गाते नजर आए.
… और पढ़ें