महिलाएं अक्सर पब्लिक टॉयलेट को इस्तेमाल करते वक्त दुविधा में रहती हैं कहीं उनकी निजी तस्वीरें तो नहीं ली जा रहीं। महिलाओं के मन में यह भी सवाल खड़ा होता है कि कहीं किसी हिडन कैमरा तो नहीं छिपा। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें एक हिडन कैमरा के जरिए महिलाओं की तस्वीरें क्लिक कर ली गई हों। अब सवाल यह है कि इन हिडन कैमरा का पता कैसे लगाया जा सकता है?
इसका सबसे आसान तरीका है आपका मोबाइल। अपने मोबाइल से ही आप बड़े ही आसानी से किसी भी एरिया में हिडन कैमरा का पता सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करनी होगी। आपको अपने फोन में हिडन कैमरा डिटेक्टर ऐप डाउनलोड करना होगा। एप को एंड्रायड और आईओएस प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
एप में आपको कई तरह के विकल्प मिलते हैं जिसमें से आपको डिटेक्ट कैमरा बाई रेडिएशन मीटर पर क्लिक करना होता है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर सर्किल और कलरफुल लाइनें दिखाई देंगी। इस दौरान आपको सूचना मिलती रहेगी आसपास कैमरा है या नहीं। अगर आपको सिग्नल मिलने लगे तो फोन को उसी तरफ ले जाएं अगर वहां कैमरा होगा तो एप इसका सूचना देगा।
खास बात यह है कि ये एप इतनी एडवांस है कि कम से कम रोशनी में भी यह यूजर्स को बता देता है कि कोई हिडन कैमरा है या नहीं। वहीं इस एप के पेड वर्जन को और भी ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस बनाया गया है।