Aadhaar Card Reprint: अक्सर ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड गुम हो जाता है या कट-फट जाता है। हम में से कई लोगों को कभी न कभी इस समस्या से जुझना पड़ा होगा। ऐसे में हम अपना बेशकीमती समय निकालकर किसी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार की कॉपी ले लेते हैं। इसमें किराया और नया आधार कार्ड बनवाने का चार्ज तो लगता है ही साथ ही साथ समय भी बर्बाद होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगली बार इस समस्या से जुझने पर आप सिर्फ घर बैठे बैठे ही अपना आधार रीप्रिंट करवा सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्डधारकों को यह सुविधा देती है। कार्डधारक 50 रुपए की फीस चुका कर आसानी से अपना आधार रिप्रिंट करवा सकते हैं।

आधार कार्ड को ऑनलाइन रिप्रिंट करने का तरीका: सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Order Aadhaar Reprint विकल्प पर क्लिक करना होगा। 12 अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) या फिर 16 अंकों का डिजिटल वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईडी) दर्ज करना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी कोड और फिर अगर आपके पास TOTP है तो “I have TOTP” को चुनें और फिर “Request OTP” बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP/TOTP रिसीव होगी। “Terms and Conditions” पर क्लिक करें। फिर “Submit” बटन पर क्लिक कर OTP/TOTP वेरिफिकेशन को पूरा करें। “Make payment” विकल्प को चुनकर आप पेमेंट गेटवे पर पहुंचेगें जहां पर आप क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड, नेट बैंकिक और यूपीआई के जरिए फीस जमा कर सकते हैं। पेमेंट पूरी होने के बाद आपको एसएमएस के जरिए Service Request Number हासिल होगा जो कि आपको आधार रिक्वेस्ट स्टेटस पता करने में मदद करेगा।

आधार रिप्रिंट रिक्वेस्ट स्टेट्स पता करने का तरीका: Order Aadhaar Reprint विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसमें 12 अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) या फिर 16 अंकों का डिजिटल वर्चुअल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईडी) दर्ज करना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी कोड और दर्ज करना होगा। ये डिटेल जमा करने के बाद आप अपने आधार रिप्रिंट का स्टेट्स पता कर सकते हैं। बता दें कि इस फॉर्म में आपको वीआईडी और ईआईडी के जरिए भी स्टेट्स पता करना का विकल्प मिलता है।