वोडाफोन अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए प्लान लेकर आया है। वोडाफोन ने ‘हर रिचार्ज पे इनाम’ नाम से ऑफर को पेश किया है जिसमें प्रीपेड यूजर्स को हर रिचार्ज के बाद रिवार्ड मिलेगा। रिचार्ज करने के बाद 72 घंटे के अंदर ही आपको मिले रिवार्ड को रीडीम करना होगा नहीं तो आपको मिला रिवार्ड खत्म हो जाएगा। वोडाफोन के इस लिमिटेड ऑफर में अनलिमिटेड कॉल्स, एक्स्ट्रा डेटा, कैशबैका, फ्री एसएमएस, कॉलरट्यून जैसे ऑफर्स यूजर्स को मिलेंगे।

ध्यान रहे की यह फायदा तब ही यूजर को मिलेगा जब यूजर दिए गए रिचार्स या उससे ऊपर के रिचार्ज करेगा। यूजर रिटेलर, ऑनलाइन, वोडाफोन ऐप और थर्ड पार्टी रिचार्ज पर भी ‘हर रिचार्ज पे इनाम’ ऑफर लागू है।
ऐसे क्लमे करें रिवार्ड: वोडाफोन यूजर को हर रिचार्ज पर एक SMS अलर्ट मिलेगा। इस एसएमएस अलर्ट में यूजर्स को USSD शॉर्ट कोड *999# डायल करने या रिचार्ज पर मिलने वाले बेनिफिट को क्लेम करने के लिए My Vodafone पर जाने को कहा जाएगा।

यही नहीं यूजर चाहे तो एक से अधिक रिचार्ज पर भी बेनिफिट ले सकते हैं। वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक रिचार्ज के बाद यूजर के पास यूएसएसडी कोड आने बाद 34 घंटे के अंदर रिवार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।