त्योहारों को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने ग्रहकों को लुभाने के लिए कई नए ऑफर्स बाजार में उतारे है। वोडाफोन का 169 रुपए का प्रीपेड प्लान भारती एयरटेल से मिलता जुलता है। रिलायंस जियो ने हाल ही में 222 रुपये में ऑल-इन-वन प्रीपेड रिचार्ज जारी किया है जिसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है।
वहीं, दूसरी तरफ, वोडाफोन अपने 229 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ 28 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डेटा की घोषणा की है। दोनों में काफी थोड़ा अंतर है। वहीं वोडाफोन अपने ग्राहकों को 209 रुपए के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.6GB डेटा देता है।
वोडाफोन का 229 का प्लान: 229 रुपये का प्रीपेड प्लान बोनस कार्ड है। हालांकि, इस प्लान में वोडाफोन सब्सक्राइबर को प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन प्ले ऐप पर मुफ्त लाइव टीवी, फिल्में देख सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
हाल ही में रिलायंस जियो ने मौजूदा रु 199 के प्लान में 222 रुपये का ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 222 रुपये के प्लान के साथ, रिलायंस जियो प्रतिदिन 2GB डेटा, Jio से Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS और 28 दिनों के लिए 1000 अन्य नेटवर्क मिनट्स का ऑफर दे रहा है। वोडाफोन के 229 के प्लान में भी यही सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि वोडाफोन सात रुपए अधिक ले रहा है। इस मसले पर वोडाफोन का कहना है कि ऐसा लगता है कि जियो ने आईयूसी बढ़ाने के नाम पर टैरिफ के दामों में बढ़ोत्तरी की है।

