आज की व्यवस्था में ‘आधार कार्ड’ एक अनिवार्य दस्तावेज है। लेकिन, कई मर्तबा लोगों को नए शहरों में जाना पड़ता है और वहीं पर वे बस जाते हैं। ऐसे में उनके स्थाई पते को लेकर कई दुश्वारियां खड़ी हो जाती हैं और साथी ही आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस की समस्या भी खड़ी हो जाती है। लेकिन, ऐसी स्थित में UIDAI (भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण) बिना किसी दस्तावेज के भी पता बदलवाने की अनुमति देता है। आपके परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार,लैंडलॉर्ड आपके अड्रेस प्रूफ को सत्यापित कर सकते हैं।
इसके लिए निवासी और एड्रेस सत्यापित करने वाले का मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़े होने चाहिए। दोनों को एक OTP (one time password) भेजा जाता है।इस दरौना अड्रेस सत्यापित करने वाला इसकी मदद से व्यक्ति के पते को अपडेट करता है।
बिना किसी एड्रेस प्रूव के लिए आधार में पता अपडेट करने के लिए आपको इन जरूरो पड़ावों को पूरा करना होगा।
स्टेप 1- आपको UIDAI की वेबसाइट (uidai.gov.in) खोलनी होगी। इसमें ‘My Aadhar’ के मैन्यू में ‘Address Validation Letter’ को टैप करना होगा।
स्टेप 2- इस दौरान आपको एक नए पेज से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ‘Request for Address Validation Letter’ का विकल्प मिलेगा। यहां आप 12 संख्या का अपना आधार नंबर या 16 अंको का वर्चुअल आईडी अंकित करेंगे। इसके बाद OTP के लिए सेंड कर देंगे।
स्टेप 3- इसके बाद आप 6 या 8 अंको का OTP नंबर दर्ज करेंगे।
स्टेप 4- इसके बाद आप सत्यापित करने वाले शख्स की डिटेल और उसका Adhaar संख्या दर्ज करेंगे।
स्टेप 5- इस दौरान सत्यापित करने वाले शख्स को एक SMS मिलता है जिसे मोबाइल के जरिए ही अपनी सहमति देनी होती है।
स्टेप 6- सत्यापन के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) SMS के जरिए मिलेगा। आपको SRN के जरिए लॉग इन करना होगा। यहां आप पते की समीक्षा करें और उसे सही करने के बाद जमा कर दें।
स्टेप 7- आपको एक Address Validation Letter एक सिक्रेट कोड के साथ मिलता है, जिसे सत्यापित करने वाले को पोस्ट के जरिए भेजा जाता है।
स्टेप 8- आखिर स्टेप में आपको SSUP (UIDAI) वेबसाइट पर क्लिक करना होता है। यहां आपको ‘Proceed to Update Address’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आधार के साथ लॉग इन करें। इसके बाद अपने पते को सीक्रेट कोड के जरिए अपडेट करें और समिट कर दें।

