उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। इन जिलों में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल है। एक मतदाता के रूप में पोलिंग बूथ तक पहुंचकर वोट डालने के लिए आपके पास वोटिंग स्लिप होना बेहद जरूरी है। कई मौकों पर देखा गया है कि बीएलओ के द्वारा लापरवाही के कारण मतदाताओं तक वोटिंग स्लिप समय पर नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण बड़ी संख्या में मतदाता वोट देने पोलिंग बूथ तक नहीं जाते हैं।

इसी समस्या का निदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके माध्यम से आसानी से इंटरनेट पर ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम और मतदान केंद्र के विवरण का पता कर सकते हैं।

ऐसे देखें अपना मतदान केंद्र

इसके लिए आपको सबसे पहले इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप बूथ सेक्शन पर क्लिक करें। बूथ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद पेज के दाई तरफ ‘सर्च यॉर पोलिंग स्टेशन’ पर क्लिक करे। जहां आप एपीआईसी नंबर डालकर पोलिंग स्टेशन की लिस्ट देख सकते हैं।

Also Read
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022ः 7 चरणों में चुनाव, 10 फरवरी से 7 मार्च को डाले जाएंगे वोट, 10 को आएगा परिणाम

ऐसे देखें सभी मतदान केंद्रों का विवरण

अपने जिले की सभी मतदान केंद्रों का विवरण देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको बाई तरफ ‘नो यॉर एंड बूथ लेवल ऑफिस’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां आप अपना नाम, आयु, पिता का नाम डालकर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें, देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, मणिपुर,पंजाब, गोवा और उत्तराखंड शामिल है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे जबकि मणिपुर में दो, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड एक चरण में मतदान होगा। चुनावी तारीखों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में फरवरी 10, 14, 20, 23, 27 और मार्च 3,7 को मतदान है। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे।