वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता के लिए ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ लॉन्च की है। इस एप के जरिए आम जनता और सासंदों तक बजट दस्तावेजों की सीधी पहुंच हो सकेगी। इस एप को नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर ने आर्थिक मामलों के विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है।

बजट से पहले प्रथागत ‘हलवा’ समारोह के अवसर पर इसे लॉन्च किया गया है। एप में 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों की पहुंच की सुविधा है, जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग (डीजी), फाइनेंस बिल आदि बजट से जुड़ी जानकरियां मिलेंगी। हालांकि यह जानकारी वित्त मंत्री के 1 फरवरी को होने वाले बजट भाषण के बाद ही इस एप में इंस्टॉल होंगी।

यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप में यूजर्स को कई तरह के फीचर दिए गए हैं जिनमें डाउनलोडिंग, दस्तावेजों की प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट आदि शामिल हैं। खास बात यह है कि इसके जरिए यूजर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बजट की जानकारी ले सकेंगे।

कोरोना महामारी के चलते बजट को इस साल प्रिंट नहीं किया सका है। इस वजह से बजट सॉफ्ट कॉपी में ही उपलब्ध है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सांसदों को बजट की फिजिकल कॉपी न देकर सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी। बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा और दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।