नया फोन खरीदने के बाद आप अपने पुराने फोन में मौजूद अपने कंटेंट को नए फोन में ट्रांस्फर करने में जुट जाते हैं। तस्वीरें,वीडियो और कॉन्टैक्ट तो आप अपने फोन में आसानी से ट्रांसफर कर लेते हैं लेकिन WhatsApp को चैट के साथ अपने नए फोन में पाने में कई बार आप सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं आसान तरीका जिससे कि आप WhatsApp की चैट और चैट हिस्ट्री आसानी से अपने नए फोन में पा सकते हैं।
Google Drive या iCloud के जरिए: Google Drive या iCloud के जरिए Android और iPhone पर WhatsApp की चैट हिस्ट्री आसानी से पा सकते हैं। Android यूजर्स के लिए आपका गूगल एकाउंट लॉग इन होना चाहिए और गूगल ड्राइव बैकअप एक्टिव होना चाहिए। यह विकल्प आपको WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup में मिलेगा। यहां से आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आपको केवल मीडिया फाइल्स चाहिए या फिर उसके साथ पुराने चैट भी चाहिए। जैसे ही आप अपने नए फोन पर WhatsApp लॉग इन करेंगे आप गूगल ड्राइव के जरिए अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री और अन्य चीजें हासिल कर सकते हैं।
लोकल बैकअप से रिस्टोर: Google Drive या iCloud के अलावा आप WhatsApp की सेटिंग्स से ही भी आप बैकअप ले सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup पर जाना होगा। यहां जाकर बैकअप बटन पर क्लिक करना होगा। बैकअप फाइल आपके लोकल स्टोरेज के WhatsApp > Databases में मौजूद होता है।
अगर आपको यह फोल्डर नजर नहीं आता है तो आप क्रिएट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बैकअप ऑन करने से पहले आपके फोन में WhatsApp डाटाबेस होना चाहिए।
[bc_video video_id=”6088706495001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]