पेट्रोल डीजल की तरह ही बिजली भी बीते कुछ साल में लगातार महंगी हो रही है। बिजली का बिल कम से कम आए इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरीके अपनाने चाहिए। बिजली का हमारे जीवन में हर तरह से महत्व है। हमारे मोबाइल को चार्ज करना हो या गर्मी के दिनों में एसी की ठंडी हवा के जरिए कमरे को ठंडा रखना हो।

महीने के आखिर में जब हमारे पास बिजली का बिल आता है तो उसका अमाउंट देखकर चिंता सताने लगती है। इस बिल को हम कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

आपको कुछ उपायों को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।  इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आसानी से बिल कुछ कम हो जाएगा:-

– सामान्य बल्ब की जगह कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप यानि सीएफएल का इस्तेमाल करें
– इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को काम खत्म होने के बाद लंबे तार वाले पावर एक्सटेंशन कॉर्ड हटा दें
वॉशिंग मशीन की क्षमता के हिसाब से कपड़े सेलेक्ट करें
– बीईई-रेटेड पंखा इस्तेमाल करें। इससे बिजली कम खर्च होगी। वहीं 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक उपकरण की खरीद करें।

– कमरे से बाहर जानें पर स्विच बंद करें।
– अगर बर्दाश्त करने लायक गर्मी है तो पंखों से ही काम चलाएं।
– एयर कंडीशनर का तापमान लेवल 24 डिग्री सेंटीग्रेट रखें