PM Kaushal Vikas Yojana: प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया है। 2020-21 में 8 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। 2015 में शुरू की गई इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। अबतक सैकड़कों युवाओं को इसके जरिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इस योजना के तहत इस तरह से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि ट्रेनिंग के बाद कोई काम-धंधा शुरू किया जा सके।
तीसरे चरण के तहत जिला कौशल समितियों को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है और देशभर के 600 जिलों में मिलेगी ट्रेनिंग दी जा रही है। इस योजना के तहत 40 कोर्स करवाए जा रहे हैं। जिसमें जेम्स एवं ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर और फिटिंग जैसे कोर्स शामिल हैं।
वे लोग जो 12वीं से कम पढ़ें लिखे हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो उनके लिए यह कोर्स काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके के तहत ज्यादातर कम पढ़े लिखे या बीच में स्कूल छोड़ने वाले युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती।
आवेदन के लिए मांगी जाती है ये जानकारियां:-
– प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://pmkvyofficial।org पर जाएं
– अपना नाम, एड्रेस और Email आदि जानकारी दें
– अपने एरिया शहर या राज्य के हिसाब से ट्रेनिंग सेंटर चुनें
– आप अपनी दिलचस्पी के मुताबिक कोर्स चुनें।
