नई कार फाइनेंस पर खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। ग्राहक या तो कैश में गाड़ी खरीदते हैं या फिर कई बार फाइनेंस करवाते हैं। आप 61 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद टाटा टिगोर (बेस मॉडल, XE Petrol) खरीदकर घर ले जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहक कुल 33,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रु तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

इस कार के लिए 61 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,44,969 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के भीतर आपको कुल 6,91,500 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 1,46,531 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 11,525 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

अगर आप आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 5,44,969 रुपये का लोन लेना होगा। ब्याज दर 9.8 फीसदी ही रहेगी। पांच साल के भीतर आपको कुल 7,55,244 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,10,275 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 8,991 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

इस कार में आपको 1199 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 84.48 बीएचपी की पॉवर को जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। माइलेज की बात करें तो यह कार आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर 20.3 किलो मीटर का माइलेज देगी। इसके साथ ही इसमें आपको फ्रंट पावर विंडो एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम , पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशन मिलता है।