Tata Sky Channels Selection Process: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (TRAI) ने डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स के लिए जो नए नियम बनाए हैं उसके तहत अब बारी है उपभोग्ताओं द्वारा चैनल सिलेक्ट करनी। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से टाटा स्काई (TATA SKY) यूजर्स अपने लिए चैनल सिलेक्ट कर सकते हैं। एक बार चैनल पसंदीदा चैनल चुन लेने के बाद उपभोग्ता को सिर्फ उसी चैनल के पैसे देने होंगे जिसे उन्होंने चुना है।
टाटा स्काई अपने उपभोग्ताओं के पूर्व से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर एक लिंक भेज रही है इसी लिंक के जरिए यूजर्स अपने चैनल को सलेक्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप फोन पर ही इसे ओपन कर चैनल सिलेक्ट किए जा सकते हैं। नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपना मनपसंद चैनल या फिर पैक चुन सकते हैं।
– सबसे पहले उपभोक्ता को https://tsky.in/s/dvGUmSC लिंक खोलना होगा।
– इसके बाद यहां उपभोक्ता अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर टाटा स्काई आईडी दर्ज कराएं
– आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज कराने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही फोन पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आ जाएगा।
-इसके बाद उपभोक्ता अपना OTP सब्मिट करें
-OTP सब्मिट करते ही चैनल के सिलेक्शन बॉक्स खुल जाएंगे।
-इसके बाद उपभोक्ता ऑल पैक्स एंड चैनल्स पर जाएं
-अब आप यहां अपना पसंदीदा पैक सलेक्ट कर सकते हैं
-इसके अलावा आप A La Carte Channels पर भी जा सकते हैं
-यहां से आप अपना मनपसंद चैनल्स चुन सकते हैं।
इस प्रक्रिया के अंत में आप अपना टोटल बिल भी देख सकते हैं। बता दें कि यूजर का मिनिमम बिल 154 रुपया आएगा। बता दें कि नए नियम लागू करने के साथ ही ट्राई ने यह भी साफ कर दिया है कि कंपनियां या लोकल ऑपरेटर किसी भी फ्री टू एयर चैनल के लिए अतिरिक्त टैक्स नहीं वसूल सकेगा। ट्राई ने डीटीएच और केबल ऑपरेटरों को साफ निर्देश दिया है कि ग्राहकों के लिए टीवी सेवाएं बाधित ना हों और चैनल चुनने से जुड़े बदलाव आसानी से लागू हो जाएं।

