Tata Sky Binge Offer: टाटा स्काई देश के टॉप डीटीएच ऑपरेटर सर्विस प्रोवाइडर है। टाटा स्काई अपने अलग-अलग ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को जोड़े रखता है। कंपनी के ऑफर्स कम कीमत में ज्यादा फायदा देने वाले हैं। 249 रुपए चुका कर टाटा स्काई बिंज की सर्विस के जरिए यूजर्स 700 रुपए तक के फायदे ले सकते हैं।
इसमें यूजर्स को हॉटस्टार, इरोज नाउ, हंगामा प्ले, सन नेक्सट जैसे डीजीटल ओटीटी कंटेट कंटेंट देख सकेंगे। बता दें कि टाटा स्काई बिंज के जरिए अपने सब्सक्राइबर्स को कंपनी ओटीटी कंटेट सर्विस देती है। यह सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है। वहीं बात करें अन्य कंपनियों की तो वह हाईब्रिड सेटअप बॉक्स सर्विस ऑफर कर रहे हैं। टाटा स्काई बिंज के फायदें:-
इस सर्विस को लेने पर ग्राहकों को अमेजन फायर टीवी स्टिक मिलती है। वहीं अगर आप टाटा स्काई बिंज के बिना इसे लेंगे तो आपको 3,999 रुपए चुकाने पड़ेंगे जिसमें आपको एलेक्स रिमोट भी मिलता है। अमेजन फायर टीवी स्टिक प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा देता है। इस स्टिक को टेलिविजन के एचडीएमआई पोर्ट और इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद यूजर्स आसानी से ओटीटी कंटेट का मजा ले सकेंगे।
अमेजन फायर टीवी स्टिक के साथ-साथ टाटा स्काई बिंज सर्विस लेने पर आपको कंटेट सर्विस का भी फायदा मिलता है। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त कीमत भी नहीं चुकानी पड़ती। इसमें ग्राहकों को Amazon Prime (तीन महीने के लिए), Hotstar, Eros Now, Hungama, and SunNXT का एक्सेस मिलता है। वहीं अगर इन सर्विस को अलग-अलग लेने पर ग्राहकों को करीब 700 रुपए चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में टाटा स्काई बिंज सर्विस के तहत यह सब 249 रुपए में मिल जाता है।