वैसे देश में बेटियों के कल्‍याण के लिए कई तरह की योजनाएं हैं, लेकिन जिस स्‍कीम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उस स्‍कीम का नाम है सुकन्‍या समृद्धि योजना। इस योजना में निवेश करने से आपकी बेटी की पढाई से लेकर शादी तक के तमाम खर्चे पूरे हो सकते हैं। इस योजना में 7.6 फीसदी का सालाना ब्‍याज मिलता है। इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस से भी खरीदा जा सकता है। इस योजना के माध्‍यम से आपको इनकम टैक्‍स नियमों के तहत 1.5 लाख रुपए तक की टैक्‍स छूट मिलती है। मतलब आप हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश कर टैक्‍स में छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस पर मिलने वाला रिटर्न भी टैक्‍स फ्री होता है।

इस उम्र तक खुलवा सकते हैं बेटी का अकाउंट – सुकन्‍या समृद्धि योजना में आप अपनी बेटी का अकाउंट उसके पैदा होने से लेकर 10 साल से कम उम्र तक कभी खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट को 250 रुपये के सालाना मिनिमम प्रीमि‍यम पर खोला जा सकता है। जब इस स्‍कीम की शुरूआत की गई थी तो 1000 रुपये सालाना मिनिमम प्रीमियम भुगतान करना होता था। वहीं इसकी मैक्‍सीमम लिमिट 1.5 लाख रुपये सालाना है।

पोस्‍ट ऑफ‍िस में खुलवाया जा सकता है अकाउंट – आप अपनी बेटी का अकाउंट पोस्‍ट ऑफ‍िस और बैंक दोनों में ओपन कराया जा सकता है। इस अकाउंट के ओपन होने के 21 साल तक चालू रखा जा सकता है। वैसे इसमें से बेटी के 18 साल की उम्र होने के बाद 50 फीसदी रुपये निकाला जा सकता है। ताकि पढाई के खर्च को पूरा किया जा सके।

इन डॉक्‍युमेंट की पडती है जरुरत – सुकन्‍या अकाउंट खोलने के लिए आपको अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बैंक एवं पोस्‍ट ऑफ‍िस को जरूर दें। इस एक डॉक्‍युमेंट के बिना अकाउंट ओपन नहीं हो पाएगा। इसके अलावा पेरेंट्स को अपना पहचान पत्र भी देना होगा। वैसे इस खाते को मिनिमम 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है। उसके बाद इसमें 100 रुपये के मल्‍टीपल में जमा कराए जा सकते हैं।

कितने टेन्‍योर तक जमा करना होता है रुपया – सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के बाद आपको 15 साल तक रेगुलर निवेश करते रहना होगा। उसके बाद आपको 6 साल तक ब्‍याज मिलता रहेगा। उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर आपकी बेटी की उम्र 5 साल है तो आपको 20 साल तक की उम्र तक निवेश करते रहना होगा। उसके बाद आने वाले 6 साल तक ब्‍याज मिलना जारी रहेगा और मैच्‍योरिटी पीरियड खत्‍म होने के बाद पूरा रुपया मिल जाएगा।

अगर ऐसा किया तो – सुकन्या समृद्धि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना मेंटेन करने पर अकाउंट अनि‍यमित हो जाता है। जिसे बाद में नियमित कराने के लिए 50 रुपये सालाना का फाइन भरना होता है। वहीं आपको योजना की मिनि‍मम राश‍ि का भी भुगतान करना होता है। अगर आप पेनाल्‍टी का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट सेविंग में तब्‍दील हो जाता है और उसपर आपको सेविंग अकाउंट वाला ब्‍याज यानी करीब 4 फीसदी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Post Office : पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलेगी 7.4 प्रतिशत की ब्याज, जानिए स्कीम की पूरी डिटेल्स

कैसे मिलेगा 15 लाख? सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आप 36000 रुपये जमा कर रहे हैं। इस निवेश पर आपको 7.6 प्रतिशत कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा। इस तरह 21 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर यह रकम लगभग 15,22,221 रुपये हो जाएगी।