Sukanya Samriddhi Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना को 2015 में लॉन्च किया गया था। बेटियों के भविष्य को ध्यान में शुरू की गई इस स्कीम से अबतक सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं। एक वित्त वर्ष में मिनिमम जमा 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा कर आप अपनी बेटी के नाम पर इस खाते के तहत पैसा जमा कर सकते हैं। जमा रकम पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। इस वक्त पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला सालाना ब्याज 7.6 फीसदी है।

इस योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है क्या एक बच्ची के लिए दो खाते खोले जा सकते हैं? इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए इसके जरिए कब पैसा निकाला जा सकता है?

शर्तों के मुताबिक एक बच्ची के लिए दो खाते नहीं खोले जा सकते। इसके साथ ही अकाउंट से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है।

आप योजना के तहत अपनी बेटी के लिए अकाउंट किसी भी नजदीकी डाकघर में खुलवा सकते हैं। इस योजना की कुछ शर्तें भी हैं। मसलन, बेटी की उम्र 10 साल से कम हो। वहीं, योजना के तहत किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा कराने होंगे। एक अभिभावक अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना में 15 साल तक पैसा जमा कराया जा सकता है।