Reliance Jio: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो मौजूदा समय में देश में 30 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर्स हैं। महज तीन साल के अंदर कंपनी ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है। कंपनी की सफलता के पीछे कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से दी जा रही सेवाएं हैं। कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 से लेकर 5 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डेटा मुहैया करवा रही है। कस्टमर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान को चुन सकते हैं।

आज हम आपको कंपनी के 149 रुपए से लेकर 1699 रुपए तक के बेहरतीन प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं कंपनी के इन प्लान के बारे में:-

रिलायंस जियो, 5जीबी/ प्रतिनदिन रिचार्ज प्लान:

799 रिचार्ज प्लान: इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 5 जीबी का इंटरनेट डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं प्रति दिन 100 एसएमएस भी कस्टमर्स को दिए जाते हैं।

रिलायंस जियो 4 जीबी प्रति दिन डाटा रिचार्ज प्लान:

509 रुपए का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वेलिडिटी के साथ प्रति दिन 4 जीबी का डाटा मिलता है। अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलती है। यही नहीं प्रति दिन 100 एसएमएस भी कस्टमर्स को दिए जाते हैं।

रिलायंस जियो 4 जीबी प्रति दिन डाटा रिचार्ज प्लान:

299 रुपए का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वेलिडिटी के साथ प्रति दिन 3 जीबी का डाटा मिलता है। इस पैक के तहत असीमित लोकल और एसटीडी कॉल प्रतिदिन 100 SMS तथा जियो मोबाइल एप्लिकेशनों की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी।

रिलायंस जियो 2 जीबी प्रति दिन डाटा रिचार्ज प्लान:

198 रुपए का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वेलिडिटी के साथ प्रति दिन 3 जीबी का डाटा मिलता है। इस पैक के तहत प्रतिदिन असीमित लोकल और एसटीडी कॉल 100 एसएमएस और जियो मोबाइल एप्लिकेशन्स की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाती है।

398 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की वेलिडिटी कुल 70 दिन है। इसमें आपको प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के बाद दूसरा प्लान 448 रुपए का है। इस प्लान में 70 दिन के लिए 105 जीबी डेटा मिलता है। जियो के 498 रुपए के प्लान में 84 दिन के लिए 126 जीबी डेटा मिलता है। वहीं 548 रुपए के प्लान में 91 दिन के लिए 136.5 जीबी डेटा मिलता है।

रिलायंस जियो 1.5 जीबी/प्रतिदिन रिचार्ज प्लान:

149 रुपए का प्लान: इसमें आपको 28 दिनों के लिए 42 जीबी इंटरनेट डाटा तो मिलता ही है, साथ ही 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा रोजाना दिया जाता है।

349 रुपए का प्लान: इस प्लान में कंपनी 70 दिनों की वेलिडिटी के हिसाब से रोजाना डेढ़ जीबी डाटा देती है। कुल डाटा 105 जीबी मिलेगी। अन्य रिचार्ज प्लान्स की तरह कंपनी इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग देती है।

399 रुपए का प्लान: 399 रुपए के इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, और एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वेलिडिटी 84 दिन है। इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

449 रुपए का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को 449 का रिचार्ज कराना होगा, जिसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। इसमें ग्राहकों को प्रति दिन (91 दिनों तक) 1.5 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड (100 प्रति दिन) एसएमएस का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा कॉलिंग सर्विस की बात करें तो ग्राहक 449 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं।

1699 रुपए का प्लान: 1699 रुपए के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के तहत रोजाना डेढ़ जीबी डाटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में डेढ़ जीबी डाटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटाकर 64 केबीपीएस कर दी जाती है।