Redmi Note 11 Pro सीरीज के दो स्मार्टफोन और Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच को 9 मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। जिसमें से Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन और Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच की पहली सेल 15 मार्च 2022 से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और रेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। वहीं Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन की सेल कंपनी अगले सप्ताह से शुरू करेगी।

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर ऑफर – रेडमी नोट 11pro+ स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया था। जिनके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20999 रुपये है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 22999 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 24999 रुपये है। इसके साथ ही Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4999 रुपये है। रेडमी नोट 11pro+ और स्मार्टवॉच की पहली सेल में अगर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

Redmi Note 11 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशंस – यह Android 11 पर MIUI 13 स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम से जोड़ा गया है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G कैमरा – यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.9 लेंस के साथ 108MP का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2- f/2.4 लेंस के साथ 2MP मैक्रो कैमरा है। जबकि स्मार्टफोन में f/2.45 लेंस के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, IR ब्लास्टर, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गर्मी में खरीदने वाले हैं नया AC! स्प्लिट, विंडो और इन्वर्टर एसी में आपके लिए कौन सा है बेस्ट, जानिए सबकुछ

रेडमी वॉच 2 लाइट स्पेसिफिकेशन – रेडमी वॉच 2 लाइट में 1.55-इंच (320×360 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है, जो 450 निट्स ब्राइटनेस है। यह 120 से अधिक वॉच फेस और 100 से अधिक वर्कआउट मोड और योग दिया गया है। डाइविंग और राफ्टिंग के समर्थन के साथ, स्मार्टवॉच को 50 मीटर तक पानी के प्रतिरोध के लिए 5ATM रेट है। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, SpO2 स्‍कैनर, 24 घंटे की हृदय गति की निगरानी और व्‍यायाम पर नजर रखने वाले फीचर्स दिए गए हैं।

सक्षम फिटनेस ट्रैकिंग या उसके बिना 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के लिए कर सकते हैं। स्मार्टवॉच 262mAh की बैटरी से लैस है और इसे मैग्नेटिक चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी और Android 6.0 या iOS 10 के साथ ही म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन और फाइंड माई फोन सुविधाएं देता है।