पोस्ट ऑफिस में 9 तरह की बचत योजनाएं होती है, जिनमें से RD (Recurring Deposit), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) आदि प्रमुख हैं। इन बचत योजनाओं में से अधिकतर पर आयकर एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स से छूट मिलती है। इसके साथ ही पीपीएफ और SSA योजनाओं में तो ब्याज की रकम पर भी टैक्स से छूट मिलती है। गौरतलब है कि इन बचत खातों को खुलवाने के लिए आपको सिर्फ एक बार पोस्ट ऑफिस जाने की जरुरत है और फिर खाते को ऑनलाइन तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है।
बता दें कि India Post Payments Bank (IPPB) से RD, पीपीएफ या अन्य बचत खातों में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस के बचत खातों में कैसे ऑनलाइन भेजे पैसेः इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने बैंक खाते से IPPB खाते में पैसे भेजने होंगे। इसके बाद DOP प्रोडक्ट के विकल्प पर जाना होगा, जहां से RD, PPF या सुकन्या समृद्धि योजना के विकल्प को चुना जा सकता है।
इसके बाद यूजर को अपना RD या पीपीएफ खाते के नंबर को लिखकर DOP कस्टमर आईडी लिखनी होगी। इसके बाद IPPB की मोबाइल एप से पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा।
गौरतलब है कि IPPB एप से किसी भी अन्य बैंक अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इस स्थिति में IPPB एप से पैसे भेजने से पहले यूजर को जिस व्यक्ति के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं, उसका अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी भरना होगा। .
बता दें कि सरकार द्वारा हर तिमाही पर पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं पर ब्याज दर की गणना की जाती है। फिलहाल पीपीएफ पर ब्याज दर 7.9%, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4% और आरडी पर 7.2% ब्याज दर है।