PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर निवेशक कोई कई तरह के फायदे दिए जाते हैं। इसमें निवेश की जाने वाली रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री है। ब्याज दर, पीएफ पर फ्री इंश्योरेंस और पेंशन जैसे कई अन्य फायदे दिए जाते हैं। इन फायदों की वजह से कुछ लोग एक से ज्यादा पीपीएफ खाते भी खुलवा लेते हैं।लेकिन हम सभी के मने में यह सवाल होता है कि क्या हम एक ही वक्त पर दो पीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो क्या फायदे मिलते हैं या नहीं। आज हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करेंगे।
नियमों के मुताबिक किसी भी एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही पीएफ अकाउंट खुलवाने की अनुमति है। पीपीएफ खाता खुलवाते वक्त खाताधारक को एक डिक्लेयरेशन फॉर्म भरना होता है, जिसमें खाताधारक यह सत्यापित करता है कि उसके नाम पर यही पीपीएफ खाता खोला गया है।
हालांकि एक बच्चे के नाम पर पहले से पीपीएफ खाताधारक दूसरा पीपीएफ खाता खुलवा सकता है, लेकिन माता-पिता में से एक ही व्यक्ति ऐसा कर सकता है। यदि दो बच्चे हैं तो फिर माता-पिता एक-एक बच्चे के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं। दोनों खातों की जमा रकम को 1.5 लाख निर्धारित किया गया है। नियमों के मुताबिक यदि सालाना कुल योगदान इससे ज्यादा होगा तो ज्यादा रकम पर ब्याज नहीं मिलेगा और बढ़ी हुई रकम खाताधारक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं बच्चे के दादा-दादी तब तक पीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए बाध्य हैं जब तक कि बच्चे के माता-पिता जिंदा हैं।
वहीं अगर आप जॉब छोड़कर किसी दूसरे शहर में जॉब शुरू करते हैं तो वह अकाउंट बंद या फिर ट्रांसफर करवाने की जगह नया अकाउंट खुलवा लेते हैं। हालांकि दूसरे अकाउंट पर आपको ब्याज नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्हें दूसरे अकाउंट को बंद करवाना होता है। वहीं अगर दूसरे अकाउंट पर किसी तरह का ब्याज जारी कर दिया जाता है तो उसे सरकार वापस ले लेती है। हालांकि दूसरा अकाउंट खुलवाने पर खाताधारक पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाता।