पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि आदि छोटे बचत खाते खुलवाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल पोस्ट ऑफिस विभाग ने छोटी बचत योजनाओं में पैसे जमा करने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जिनके मुताबिक अब पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के खाताधारक नॉन होम पोस्ट ऑफिस ब्रांच में 25 हजार से ज्यादा की रकम का भी चेक जमा कर सकेंगे।
पूर्व के नियमों के अनुसार, नॉन होम पोस्ट ऑफिस ब्रांच में 25 हजार से ज्यादा रकम जमा करने की मंजूरी नहीं थी। 2 दिसंबर, 2019 के ऑर्डर के मुताबिक पोस्ट ऑफिस विभाग ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। दरअसल पोस्ट ऑफिस विभाग को छोटी बचत योजनाओं में 25000 से ज्यादा रकम चेक से CBS ब्रांच में नहीं जमा कर पाने के खिलाफ शिकायतें मिल रहीं थी।
अब नए बदलावों के तहत CBS या कोर बैंकिंग सोल्यूशन ब्रांच के द्वारा जारी चेक किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच द्वारा मंजूर किए जा सकेंगे। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश काफी सुरक्षित माना जाता है।
पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो यह काफी आकर्षक होता है। पीपीएफ पर यह दर 7.90 है। सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.4%, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.6%, राष्ट्रीय बचत पत्र पर 7.9%, किसान विकास पत्र पर 7.6 प्रतिशत और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट (5 साल के लिए) पर 7.7% ब्याज दर मिलती है।