Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई छोटी सेविंग्स स्कीम मौजूद हैं। इन स्कीम में छोटी राशि निवेश करके आप एक बड़ा अमाउंट अपने लिए सुरक्षित कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम भी इन्हीं में से एक है। अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड के जरिए 15 साल में 10 लाख रुपये तक का फंड जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मंथली केवल 3000 हजार रुपये ही इंवेस्ट करने होंगे। आइए जानते हैं पीपीएफ के जरिए आप कैसे 3 हजार रुपये मंथली जमा करके 10 लाख रुपये का फंड जोड़ सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस है निवेश का सुरक्षित जरिया – पोस्ट ऑफिस की ब्रांच देश के शहरों के साथ गांव तक में मौजूद हैं। अब पोस्ट ऑफिस ने इंटरनेंट बैंकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। वहीं पोस्ट ऑफिस में किया गया निवेश सबसे सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि इंडियन पोस्ट ऑफिस का संचालन भारत सरकार के द्वारा किया जाता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में किए गए निवेश का डूबने का डर नहीं रहता। वहीं पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ स्कीम में फिलहाल 7.1 फीसदी की ब्याज दी जा रही है।
15 साल मिलेंगे 10 लाख रुपये – पोस्ट ऑफिस में अगर आप मंथली 3000 रुपये पीपीएफ में निवेश करते हैं तो 15 साल में आपके पास 9,76,370 रुपये का फंड होगा। 3 हजार रुपये महीने के हिसाब से आपको साल में कुल 36 हजार रुपये जमा करने होंगे जो कि, 15 साल में 5,40,000 रुपये होंगे।
इस रकम पर आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा जो कि, 15 साल में 4,36,370 रुपये होगी। ऐसे में आपके पास 15 साल में ब्याज और मूलधन मिलाकर 9,76,370 रुपये का फंड होगा।
यह भी पढ़ें: PPF अकाउंट मैच्योर होने के बाद किन विकल्पों को कर सकते हैं यूज, जानिए यहां
EEE कैटेगरी में टैक्स छूट का फायदा – PPF में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है। PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है। इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है।