यदि आप हर महीने अपनी इनकम में कुछ रकम बचत करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस का आवर्ती जमा (Recurring Deposit) खाता एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें आपको निश्चित रेट पर ब्याज मिलता है। आरडी को आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में खुलवा सकते हैं।
एक आरडी 5 साल की तय अवधि के लिए खोला जाता है। मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की आरडी पर मिलने वाली ब्याज दर बैंक की ब्याज दर से अधिक है। एसबीआई और एचडीएफसी जहां अपने यहां खुलने वाली 5 साल की अवधि वाले स्कीम पर क्रमशः 6.25 और 6.75 फीसदी की ब्याज दे रहे हैं।
वहीं डाकघर में इस साल के दिसंबर में खत्म होने वाली तिमाही के लिए आरडी पर 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। कोई भी व्यक्ति कम से कम 10 रुपये से आरडी खुलवा सकता है। इसके बाद 5 के गुणांक के आधार पर इसमें रकम निवेश की जा सकती है।
पोस्ट ऑफिस की बेवसाइट के अनुसार कोई व्यक्ति 5 साल तक हर महीने यदि 10 रुपये का निवेश करता है तो उसे मैच्योरिटी की अवधि पर 725 रुपये मिलेंगे। इसी तरह से यदि आप 5000 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं तो आपको पांच साल की मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर 362525 रुपये मिलेंगे।
पेटीएम में अपने आप रोज आता रहेंगे 100 रुपए, अपने स्मार्टफोन ऐसे को लगाएं काम पर
ऐसे करें राशि की गणनाः किसी भी रकम की गणना के लिए आप महीने में निवेश की जाने वाली राशि को 10 भाग दें। इसके बाद इसे 725.05 से गुणा कर दें। इसमें प्राप्त होने वाली रकम आपको मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि होगी। ये फॉर्म्यूला उसी समय कारगर होगा जब ब्याज दर 7.2 फीसदी होगी। बता दें कि बैंक में खोले जानी वाली आरडी अकाउंट की कोई समय सीमा तय नहीं है। यानि कि आप कितनी भी अवधि के लिए आरडी खाता खुलवा सकते हैं।
इसके विपरीत पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट की अवधि सिर्फ 5 साल ही तय है। पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। ऐसे में एक व्यक्ति कितने भी आरडी खुलवा सकता है। इसके अतिरिक्त नाबालिग के नाम पर भी खाता खुलवाया जा सकता है।

