Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस के द्वारा कई सेविंग स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसमें से एक है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम। यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एकमुश्त रकम जमा करके मंथली इनकम की गारंटी मिलती है। वहीं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की दूसरी बड़ी खासियत ये है कि, इसमें पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वांइट अकाउंट ओपन करा सकते हैं। जिसमें उन्हें 4950 रुपये तक की मंथली इनकम होती है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

मंथली सेविंग स्कीम में 5 साल का होता है मैच्योरिटी पीडियड – पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में एकमुश्त निवेश करना होता है। जो कि 5 साल बाद मैच्योर होता है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 5 साल बाद गारंटीड मंथली इनकम होने लगती है और इसमें किया गया निवेश 100 फीसदी सेफ रहता है। जिसपर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता।

अधिकतम इतने रुपये का कर सकते हैं निवेश – पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है। अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट ओपन कराते हैं तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

निवेश पर मिलता है इतने प्रतिशत ब्याज – पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में फिलहाल 6.6 फीसदी की ब्याज दी जा रही है। वहीं इसमें किया गया निवेश 5 साल बाद मैच्योर होता है। जिसे आप दो बार 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एडल्ट या माइनर के नाम से अकाउंट ओपन कराया जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Post Office : SCSS स्कीम में 8 लाख निवेश करने पर 5 साल में मिलेगा 10 लाख से ज्यादा का अमाउंट, जानिए इंटरेस्ट रेट और नियम

कैसे होगी मंथली 4,950 रुपये की इनकम – अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना 59,400 रुपये की ब्याज मिलती है। इसे 12 महीने में बांटे तो हर महीने 4,950 रुपये की ब्याज मिलेगी। वहीं अगर आप इस अकाउंट को प्री-मैच्योर कराते हैं तो 3 साल पर डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाता है। वहीं 3 साल बाद केवल 1 फीसदी रकम काट कर वापस की जाती है।