पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम की टॉप स्कीम में से एक है। इस स्कीम के जरिए आप दोगुना रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में सरकार निवेश पर पैसा दोगुना करने की गारंटी देती है।

दरअसल यह एक लॉन्ग टर्म निवेश वाली स्कीम है। ऐसे में एकमुश्त निवेश के बाद 124 महीने के समय अंतराल के बाद निवेशकर्ता को दोगुना रिटर्न दिया जाता है।

ब्याज के रूप में मिलने वाली रकम के जरिए ही यह पैसा डबल हो जाता है। मसलन अगर आप आज यानी 24 दिसंबर 2020 को पचास हजार रुपए जमा करते हैं तो आपको 124 महीने बाद एक लाख रुपए के करीब मिलेंगे। सरकार ने 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की हुई है।

इस स्कीम के तहत शर्त यह है कि आप 100 रुपए के गुणक में ही राशि जमा कर सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकता है। इसमें निवेश के लिए अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं।

कोई भी व्यस्क खुद के या नाबालिग की तरफ से किसी भी पोस्ट ऑफिस से किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट खरीद सकता है। इस स्कीम में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं।

इस योजना में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। किसान विकास पत्र जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद इसमें जमा रकम को निकाला भी जा सकता है। वहीं सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है।