Post Office : भारतीय पोस्ट ऑफिस छोटी सेविंग के लिए कई योजनए चला रहा है। इन्हीं योजनाओं में से पोस्ट ऑफिस की एक योजना है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम जिसमें निवेश करने पर 5.8 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बैंक की एफडी स्कीम से ज्यादा सुरक्षित होती है।

क्योंकि केंद्र सरकार के नियम के अनुसार बैंक डूबने की स्थिति में उसमें किए गए निवेश पर केवल 5 लाख रुपये तक का ही बीम मिलता है। जबकि पोस्ट ऑफिस में किया गया निवेश 100 फीसदी सुरक्षित होता है। आइए जानते है कैसे पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में रोजाना 400 रुपये जमा करने से मैच्योरिटी के समय आपको 19 लाख रुपये से ज्यादा का अकाउंट मिल सकता है।

कैसे करें पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में निवेश- पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल अमाउंट मे निवेश किया जाता है। इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। वहीं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 6 महीने से लेकिर 120 महीने तक के लिए पैसे का निवेश किया जा सकता है।

पोस्ट ऑफीस में आरडी पर मिलता है इतना ब्याज – पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में इस समय 5.8 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है। ये ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। वहीं सरकार इस ब्याज दर की समय-समय पर समीक्षा भी करती है और इसमें उतार-चढ़ाव होता रहाता है। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर तीन महीने पर निवेश किए गए पैसे पर कंपाउंडिग के आधार पर ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें: पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि अकाउंट में 31 मार्च तक करना होगा ये काम, वरना बंद हो सकता है अकाउंट

कैसे मिलेगा 19 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट – पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अगर आप रोजाना 400 रुपये जमा करते है तो हर महीने आपको 12000 हजार रुपये निवेश करने होंगे। ये निवेश अगर आप 10 साल यानी 120 महीने तक करते है तो आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 14,40,000 लाख रुपये होगा। जिस पर 5.8 प्रतिशत की ब्याज के हिसाब से आपको 10 साल में कुल 5,11,771.04 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। ऐसे में आरडी के मैच्योर होने पर आपके पास 19,51,771 रुपये का अमाउंट होगा।