PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाले एंटरप्रेन्योर्स को सस्ता कर्ज मुहैया करवाया जाता है। इस योजना को 2015 में लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत सेल्फ-प्रोपराइटर, पार्टनरशिप, सर्विस सेक्टर की कंपनियां, माइक्रो उद्योग के लिए लोन लिया जा सकता है। सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाती है। इस योजना के अंतर्गत तीन कैटिगरी में लोन मुहैया करवाया जाता है। इनमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं।
सरकार शिशु कैटिगरी में लाभार्थियों को 50,000 रुपये तक का कर्ज बिना किसी गारंटी के देती है। लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। बीते बुधवार (24 जून 2020) को सरकार ने इस कैटिगरी के लोन पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी की घोषणा की है। ऐसे में अगर आप अपना काम शुरू करने की सोच रहे हैं जो कि 50 हजार रुपये में शुरू हो सकता है तो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे ले सकते हैं लोन: लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में अप्लाई करना होता है। आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा।
आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी को सही से चेक कर लेने के बाद बैंक अधिकारी को सौंप देना होगा। इस दौरान आपसे आपके बिजनेस आइडिया और प्लान के बारे में बैंक अधिकारी सवाल जवाब करेंगे। इसके साथ ही आपको अपना क्रेडिट स्कोर भी पता लगाना होगा।
क्रेडिट स्कोर में किसी भी खाताधारक के कर्ज के भुगतान के बारे में एनालिसिस होता है। इसमें बैंक की तरफ से देखा जाता है कि लोन का पेमेंट तय टाइम लिमिट में किया गया है या नहीं, पेमेंट से कितने बार चूके, इसके साथ ही ब्याज का भुगतान किया गया है या नहीं। आपका लोन अप्रुव होने के बाद खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

