PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी ऑफर करती है। अबतक तक करोड़ों लोगों ने इस योजना के तहत अपने खुद के घर के सपने को पूरा किया है। इस क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को अलग-अलग सब्सिडी ऑफर की जाती है। यह योजना उनके लिए फायदेमंद है जो लोग अपने घर का सपना देखते हैं लेकिन वित्तीय हालातों के वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते।

नया मकान या फ्लैट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल यह योजना 31 मार्च, 2021 तक लागू है और ऐसे में आवेदन के लिए अब आपके महज 3 महीने का समय है। ध्यान वे लोग जो कि पहली बार मकान या फ्लैट खरीद रहे हैं या बनवा रहे हैं उन्हें ही इस सब्सिडी का फायदा मिलता है।

हर किसी को इस स्कीम के तहत फायदा नहीं मिलता। योजना की शर्तों के मुताबिक आवेदन करने वाले शख्स के पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए, इसके साथ ही आवेदनकर्ता अन्य किसी सरकारी आवास योजना का फायदा न ले रहा हो।

इस योजना के तहत मध्य आय वर्ग, कमजोर आय वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग कैटिगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के तहत बैंकों में कर्ज के लिए आवेदन कर सब्सिडी की मांग करें।