पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन बढ़ती जा रही है। महंगाई के इस दौर में बचत करना भी जरूरी है। थोड़ी-थोड़ी बचत कर हम मोटी रकम जमा कर सकते हैं। कार चालक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं। कई लोग तो पेट्रोल के भारी खर्च को देखते हुए अपनी कार को ही बेच देते हैं। वहीं कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।
कार का खर्च कम से कम हो इसके लिए सबसे बेहतरीन उपाय में से एक है कार में सीएनजी किट का इंस्टॉलेशन। सीएनजी किट के जरिए आप अपनी कार में लगने वाले ईंधन के खर्च को 50 फीसदी तक कम कर सकते हैं। यह आपकी कार और उसके इंजन पर निर्भर करता है कि कितने फीसदी तक बचत हो सकती है। अगर आप भी अपना ईंधन का खर्च कम करना चाहते हैं तो किट लगवा सकते हैं।
सीएनजी वाहनों के कन्वर्जन किट की कीमत थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए आमतौर पर 30,000 से 40,000 के बीच होती है। वहीं बसों के लिए लगभग 3 लाख रुपये के आस-पास होती है। सीएनजी की खास बात यह है कि यह बेहद ही सुरक्षित मानी जाती है। सीएनजी के गुण इसे एक सुरक्षित ईंधन बनाते हैं। यह हावा से हल्की है, इसलिए जब कभी रिसाव हो जाए, तो यह ऊपर की ओर उड़कर वातावरण में गायब हो जाती है।
हालांकि लोगों के मन में सीएनजी किट लगवाने को लेकर मन में यह सवाल रहता है कि इससे कार के इंजन पर दबाव पड़ता है और वह ज्यादा समय तक नहीं चल पाता। कार के इंजन की परफार्मेंस पर भी इसका सीधा असर पड़ता है। ऐसे में पेट्रोल कंपनियां और सीएनजी प्रोवाइडर और कार निर्माता कंपनियां कहती हैं कि ग्राहकों को समय-समय पर पेट्रोल पर भी गाड़ी को चलाना चाहिए इससे इंजन की परफार्मेंस बेहतर रहती है।