अमूल के दूध की कीमत बढ़ने के बाद पराग डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों मे 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही मदर डेयरी, सांची और खजुराहो भी आने वाले दिनों में अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। आपको बता दें सोमवार को अमूल इंडिया ने अपने सभी ब्रांड के दूध की कीमत में 2 रुपये बढ़ा दिए थे जो कि 1 मार्च 2022 से देशभर में लागू होगी। इसके एक दिन बाद ही पराग डेयरी ने भी अपने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया। आइए जानते हैं पराग डेयरी के दूध के नए रेट्स।

अमूल की कीमत बढ़ाने के बाद नए रेट्स – दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी से अमूल गोल्ड के 500 मिलीलीटर पैकेट, जो फुल-क्रीम दूध है, की कीमत 30 रुपये होगी। अमूल ताजा या टोंड दूध की किस्म आधा लीटर में 24 रुपये और अमूल शक्ति 27 रुपये में मिलेगी। वर्तमान में अमूल गोल्ड का एक पैकेट 58 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा या टोंड दूध 48 रुपये प्रति लीटर बिकता है।

पराग ने बढ़ाई इस ब्रांड के दूध की कीमत – पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने अपने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी आज से ही लागू कर दी गई है। आपको बता दें अभी तक पराग गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर थी जो कि अब 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं गोवर्धन फ्रेश की कीमत 46 रुपये से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

पराग ने बताई कीमत बढ़ाने की ये वजह – पराग कंपनी के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने बताया कि, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और पशु के चारे की कीमत में हुई बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए दूध की कीमत बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि, वास्तविकता में दूध की कीमत ज्यादा बढ़ाई जानी थी। लेकिन ट्रेड डिस्काउंट और दूसरी लागत में कटौती करके इसे सिर्फ 2 रुपये प्रति लीटर ही बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच Amul ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा, जानें नई दरें

ये डेरी भी बढ़ा सकती हैं दूध की कीमत – मदर डेरी ने भी दूध की कीमत बढ़ाने के संकेत दिए है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि, हम बाजार की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, लागत में आई बढ़ोतरी के चलते जल्द ही इसपर फैसला किया जा सकता है। सांची और खजुराहो डेयरी भी पशु चारा की कीमत में हुई बढ़ोतरी के चलते अपने दूध की कीमत बढ़ा सकती हैं।