स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपनी Fantastic Day Sale का ऐलान किया है। इस सेल के अन्तर्गत कंपनी Amazon और Paytm से खरीददारी करने पर कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही है। कंपनी के स्मार्टफोन्स जैसे Oppo A3s, Oppo A7, Oppo A5, Oppo F9 Pro, Oppo F11 Pro, Oppo R17 और Oppo R17 Pro पर कंपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शानदार एक्सचेंज ऑफर दे रही है।

ऑफर के तहत Oppo F11Pro, जिसे हाल ही में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है, उसकी कीमत 24,990 रुपए है। ओप्पो की सेल में यह फोन 22,449 रुपए में मिल रहा है। गैजेट 360 की एक खबर के अनुसार, इस फोन पर अमेजन और पेटीएम पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही अमेजन पर अमेजन पे बैलेंस से भुगतान करने पर 500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस पोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6 जीबी+64 जीबी के वैरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन में ड्यूल रिअर कैमरा 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ दिया गया है।

वहीं Oppo F9 Pro सेल में 17,990 रुपए का मिल रहा है, जिस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन मे 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और गूगल लैंस सपोर्ट और VOOC सपोर्ट दी गई है। ओप्पो आर17 28,990 रुपए, ओप्पो आर17 प्रो 39,990 रुपए में सेल में मिल रहे हैं। इन फोन्स पर अमेजन और पेटीएम से भुगतान करने पर 2000 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है।

बता दें कि ओप्पो की यह सेल अभी जारी है और 19 अप्रैल तक चालू रहेगी। गौरतलब बात ये है कि कुछ बैंकों ने भी Oppo के साथ साझेदारी की है और बैंक कंपनी के स्मार्टफोन्स की खरीद पर 12 माह के लिए नो-कोस्ट ईएमआई की सुविधा दे रहे हैं। हालांकि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर इस ऑफर का लाभ तभी लिया जा सकता है, जब फोन की खरीददारी सिर्फ ‘Appario Retail Pvt Ltd’ से की जाए। पेटीएम और अमेजन अपने खुद के भी बैंक प्रमोशन ऑफर लेकर आयी हैं, जिनका ओप्पो के फैंटास्टिक डे सेल के साथ मिलाकर लाभ उठाया जा सकता है।