Nissan Magnite: जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। लॉन्च के बाद से बीते पांच महीने में इस कार की 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। बीते पांच महीने में लॉन्च के बाद से अबतक कंपनी इसकी 10 हजार यूनिट्स बेच चुकी है।
अगर आप सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जापानी इंजीनियरिंग वाली इस कार (XE Petrol) को 62 हजार रुपये की डाउनपमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। हालांकि उससे पहले आप कंपनी के शोरूम जाकर 11,000 और 25,000 रुपए तक की राशि के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इनके अलावा कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी ग्राहकों को दी हुई है।
डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल पांच साल के लिए कुल 5,59,613 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल के दौरान आपको कुल 7,10,100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,50,487 रुपये ब्याज होगा।
आपको हर महीने 11,835 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। आपको 7 साल में कुल 7,75,572 रुपये भरने होंगे जिसमें 2,15,959 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 9,233 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा।
30 हजार रु में सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल
इस कार में एलईडी लाइटिंग के साथ बाई प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ग्राहकों को मैग्नाइट में आल राउंड व्यू मॉनिटर फीचर के अलावा कैबिन में वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्राइड फंक्शन के साथ 8 इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है।