म्यूचुअल फंड एसआईपी की मदद से आप छोटे छोटे निवेश कर लखपति बन सकते हैं। अगर आप रोज के खर्च में से ही कुछ बचाकर सही योजना में निवेश करना शुरू करें तो छोटी छोटी रकम से आप अमीर बन सकते हैं। म्यूचुअल फंड के तहत आप रोज 50 से 100 रूपाय का निवेश कर सकते हैं। इस से आप पर ज्यादा दवाव भी नहीं पड़ेगा। आइए हम आपको बताते हैं इन निवेशों के बारे में –

– अगर आप रोज़ 25 रूपाय बचाते हैं तो महीने के अंत तक आपके पास 750 रूपाय होंगे। ऐसे में आप हर महीने 750 रुपये की म्यूचुअल फंड एसआईपी चुन सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। यह निवेश आपको 20 साल तक करना होगा। कई म्यूचुअल फंड आपको 12 फीसदी तक की रिटर्न देते हैं ऐसे में 20 साल तक आप 1,80,000 रुपये का निवेश करेंगे और आपके पास 7.5 लाख रुपये की सेविंग्स हो जाएगी। इस योजना के तहत आपको 5,69,361 रुपये का फायदा होगा।

– अगर आप रोज़ 50 रूपाय बचाते हैं तो महीने के अंत तक आपके पास 1500 रुपये हो जाएंगे। ऐसे में आप हर महीने 1500 रुपये की म्यूचुअल फंड की स्कीम में 20 साल तक एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसके तहत आपको 12 फीसदी की रिटर्न मिलेगी ऐसे में 20 साल तक आप 3,60,000 रुपये का निवेश करेंगे और अंत में आपके पास 15 लाख रुपये की सेविंग्स हो जाएगी। इस योजना के तहत आपको 11,38,722 रुपये का फायदा होगा।

– ठीक इसी तरह अगर आप रोज 100 रूपाय की बचत करते हैं तो महीने के अंत में आपके पास 3000 रुपये होगे। ऐसे में आप 3000 रुपये प्रति महीने की म्यूचुअल फंड की स्कीम में 20 साल तक एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की मदद से 25 साल बाद आपके पास 30 लाख रुपये होंगे।

बता दें बाज़ार में 15 से 20 साल के दौरान सालाना 15 से 20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। हमने यहां आगे महंगाई को देखते हुए रिटर्न अनुमान 12 फीसदी के आधार पर ही एसआईपी वैल्यू की कैलकुलेशन की है। यह वैल्यू इससे भी ज्यादा हो सकती है।