Maruti Suzuki Wagon R: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगन आर की काफी डिमांड रहती है। वे लोग जो कि कम बजट में बेहतर परफार्मेंस वाली बजट कार खरीदना चाहते हैं वे इस कार को खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस पर भी इसे खरीद सकते हैं।

आप 62 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार का सीएनजी टॉप वेरिएंट CNG LXI Opt खरीद सकते हैं। कार की कुल कीमत 6,19,993 रुपये (ऑन रोड, नई दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,57,993 रुपये का लोन लेना होगा। यह लोन आपको 9.8 फीसदी की दर से मिलेगा। इस दौरान आपको कुल 7,08,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 1,50,067 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको पांच साल तक हर महीने 11,801 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 7,73,304 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,15,311 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 7 साल तक हर महीने 9,206 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

1 लाख रुपये की रेंज में पुरानी Alto खरीदनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल

इस कार में 998 सीसी लगा है जो कि 58.33 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार के जरिए आपको 32.52 km/kg की माइलेज मिलेगी।

ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग, पॉवर विंडोज फ्रंट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। कार में ऑडियो सिस्टम दिया गया वह यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। इंटीरियर में आपको ड्यूल टोन डैशबोर्ड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, और कोड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है।