Maruti Celerio CNG: फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतर फैसला माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है और एकमुश्त राशि का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं वह फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं। अगर आप एक छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की सेलेरियो सीएनजी कार खरीद सकते हैं।

इस कार के VXI CNG Optional (CNG) वेरिएंट को आप 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,47,611 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए 5,82,611 रुपये का लोन लेना होगा।

पांच साल के दौरान आपको कुल 7,39,320 रुपये का लोन चुकाना होगा। इसमें 1,56,709 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। आपको हर महीने 12,322 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

94 हजार रु की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Maruti Swift ZXI Plus, जानें कितनी देनी होगी किस्त

वहीं आप चाहते हैं कि अगर ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी लोन फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 8,07,408 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,24,797 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 9,612 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

इस कार के इंजन की बात करें तो आपको 998सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 58.33बीएचपी पर 78एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक हैचबैक कार है और इसमें ड्राइवर समेत पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 30 किलो मीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।