मैगी, चाय और कॉफी महंगी हो गई हैं। नेस्ले ने मैगी और कॉफी प्रोडक्ट की कीमतों में 9 से 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही हिन्दुस्तान यूनीलीवर (HUL) ने भी अपनी चाय और कॉफी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नेस्ले और HUL की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दूसरी FMGC कंपनी भी आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। जिससे आम आदमी पर महंगाई और बोझ पड़ना निश्चित है। 

मैगी हुई इतने रुपये महंगी – नेस्ले इंडिया ने मैगी की कीमतों में 9 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अभी तक 70 ग्राम का मैगी मसाला नूडर 12 रुपये का मिलता था जिसके लिए कस्टमर को अब 14 रुपये देने होंगे। वहीं मैगी के 140 ग्राम के पैकेट की कीमत 12.5 प्रतिशत बढ़ाकर 22 रुपये से 25 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा मैगी के 560 ग्राम के पैकेट की कीमत 9.6 प्रतिशत बढ़ाकर 96 रुपये से 105 रुपये कर दी गई है।

नेस्ले की कॉफी हुई महंगी – नेस्ले इंडिया ने A+ मिल्क के कार्टन की कीमत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पहले इसकी कीमत 75 रुपये हुआ करती थी जो कि, अब 78 रुपये कर दी गई है। वहीं नेस्ले क्लासिक कॉफी पाउडर की कीमत में 3 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जिसमें 2.5 ग्राम के पैक की कीमत पहले 78 रुपये हुआ करती थी जो अब 80 रुपये कर दी गई है। वहीं नेस्ले क्लासिक कॉफी के 50 ग्राम के पैक की कीमत में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जो पहले 145 रुपये का हुआ करता था अब 150 रुपये में मिला करेगा।

HUL ने चाय-कॉफी की बढ़ाई कीमत – FMGC प्रोडक्ट की दूसरी बड़ी कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलिवर ने अपनी चाय और कॉफी के प्रोडक्ट की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने Bru गोल्ड कॉफी की कीमत में 3 से 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी सभी पैक पर की है। वहीं ताजमहल चाय की कीमत में भी 3.7-5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी सभी पैक पर की गई है।

यह भी पढ़ें: फिर से महंगाई की मार, मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, 6 से लागू होंगे बढ़े हुए रेट, पड़ेगी 2 रुपये की मार

इसके अलावा HUL ने चाय के दूसरे ब्रांड Brooke Bond 3 roses वेरिएंट की चाय पत्ती की कीमतों में 1.5-14 प्रतिशत की बढ़ोतरी सभी पैक पर की है। HUL के अनुसार चाय-काफी की कीमतों ये बढ़ोतरी कच्चे माल की कीमत और ट्रांसपोर्टेशन कास्ट में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से की गई है।