अगर घूमने के विदेश का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। एयर एशिया अपने ग्राहकों के लिए वीकेंड सेल लाई है। एयरलाइन कंपनी इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। प्रमोश्नल सेल के तहत कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सरीखे शहरों से सिंगापुर, मेलबर्न हॉन्ग-कॉन्ग और बाली जैसे देशों के लिए 4000 रुपए से कम रुपए में टिकट दे रही है। कंपनी के मुताबिक, इन रूट्स पर ग्राहक कनेक्टिंग फ्लाइट्स के टिकट पर भी छूट का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटें बुक करा सकेंगे। लेकिन यह छूट सिर्फ एक तरफ की यात्रा (सिंगल ट्रैवल) के लिए होगी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एयर एशिया की यह लॉन्ग वीकेंड सेल है। यह 31 जुलाई 2018 तक घूमने के लिए मान्य होगी। उपभोक्ता इसके लिए सात जनवरी तक बुकिंग करा सकेंगे। ऑफर भुवनेश्वर, कोच्चि, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, जयपुर और विखापत्तनम से कुआलालुंपुर, जकार्ता, सिंगापुर, सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, हॉन्ग-कॉन्ग और बाली सरीखे देशों की ओर जाने वाली फ्लाइट्स पर मान्य होगा।

एयर एशिया इसके अलावा भारत से क्वालालुंपुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी ऑफर दे रही है, जिसकी कीमत 5,849 है। इन फ्लाइट्स में भुवनेश्वर-क्वालालुंपुर-जकार्ता के लिए, मुंबई-क्वालालुंपुर-जकार्ता, कोच्चि-क्वालालुंपुर-ब्रुनेई, कोलकाता-क्वालालुंपुर-मेलबर्न के लिए भी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। http://www.airasia.com पर जाकर उपभोक्ता एयरलाइन कंपनी की छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या चार्ज कार्ड के जरिए फ्लाइट की टिकट बुक कराने पर शुल्क लिया जाएगा, जो नॉन रिफंडेबल होगा। टिकट में इसके अलावा एयरपोर्ट टैक्स शामिल है। वेबसाइट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट के दाम में करेंसी एक्सचेंज रेट के अनुसार फेरबदल हो सकता है।